कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा की गोली का शिकार हुई युवती देविका ठाकुर जिंदगी की जंग हार गई है। बीते कई दिनों से अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान आज युवती ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि देविका के मल्टी ऑर्गन फेल हो गए थे, वहीं रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई गोली को डॉक्टर निकाल नहीं पाए थे, डॉक्टरों ने युवती को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। फिलहाल युवती के शव के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने बीते 16 जून को देविका ठाकुर को गोली मारी थी। जिसके बाद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले घायल अवस्था में युवती का एक बयान भी सामने आया था, जिसमे उसने कहा था कि प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है।इधर वारदात के बाद प्रियांश फरार हो गया था, जिसकी घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। आरोपी बीजेपी नेता ने युवती को अपने ऑफिस में ही गोली मारी थी और राइफल और CCTV फुटेज लेकर फरार हो गया था। मामले की तूल पकड़ने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
MP: भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली, घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता
एमबीए की पढ़ाई कर रही थी देविका
मिली जानकारी के अनुसार, देविका ठाकुर और प्रियांश विश्वकर्मा के बीच में लंबे समय से दोस्ती थी। फिलहाल, देविका एमबीए की पढ़ाई कर रही थी, जो जबलपुर के राइट स्थित मकान में रहती थी। दोनों की दोस्ती के बारे में देविका के घर में भी पता था। बता दें कि प्रियांश रेत और जमीन की प्लाटिंग का काम करता है।
कमलनाथ ने सरकार से किया सवाल, मौत पर जताया दुख
इधर युवती की मौत के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है। जबलपुर की बेटी वेदिका ठाकुर के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। आरोप है कि भाजपा से जुड़े एक नेता ने कुछ दिन पहले वेदिका को गोली मार दी थी। उनका उपचार किया गया, लेकिन उनका जीवन नहीं बचाया जा सका। मैं बेटी वेदिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वजह है कि नेमावर से लेकर जबलपुर तक बेटियों पर अत्याचार में आपकी पार्टी के लोगों का सीधा हाथ दिखाई दे रहा है? क्या आप इतने लाचार हैं कि इन्हें रोक नहीं पाते या फिर इन्हें रोकना ही नहीं चाहते?सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में हो रहे अपराध मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आफत बन गए हैं।
वेदिका के शव का पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार
इधर वेदिका के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद गौरी घाट स्थित मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वेदिका ने आज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली, वेदिका की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शरीर में फंसी वह गोली भी निकाल ली गई।
पुलिस ने बढ़ाई आरोपी की धारा
वहीं पुलिस ने वेदिका की मौत के बाद मामले में दर्ज धारा 307 को 302 में तब्दील कर हत्या का मामला बना दिया है। पुलिस का कहना है कि वह वेदिका के शरीर से निकली गोली और उस राइफल से मिलान करेगी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को रिकवर करने के लिए कंपनी और साइबर एक्सपर्ट को एक लेटर भी दिखा है। पुलिस का कहना है कि वह वेदिका हत्याकांड के केस की पूरी प्राथमिकता के साथ जांच करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक