NIA Raid: NIA की रेड कश्मीर के के 2 जिलों में जारी है. पुलवामा और शोपियां में टेरेर फंडिंग को लेकर इनपुट मिलने पर वहां दबिश दी. जहां हर तरीके से सबूत खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के दो गांव सेदरगुंड और रत्नीपोरा में एनआईए की रेड चल रही है.

बीते महीने श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले आवातंकद से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले भी एनआईए 70 से ज्यादा जगहों पर आतंकियों और उनकी मदद करने वालों पर छापा मार चुकी है.

ये छापे आतंकी साजिश के मामले में एनआईए की चल रही उस जांच का हिस्सा थे, जिसमें खुफिया तरीके से हाल में बने नए आतंकी संगठनों को मदद की जा रही थी. इन आतंकी संगठनों में द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके) मुजाहिदीन गज़ावत-उल-हिंद (MGH), जम्मू फ्रीडम फाइटर्स (JKFF), कश्मीर टाइगर्स, PAAF,शामिल हैं जो घाटी में आतंकी वारदातों को अंजाम देते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें