अजय शर्मा, भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी कल 27 जून को भोपाल आ रहे है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां एक तरफ पीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए है, तो वहीं दूसरी तरफ मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का वीआईपी बंदोबस्त भी किया गया है। शहर के होटलों में 2700 कमरे बुक किए गए है। वहीं आने-जाने के लिए 1200 सौ फोर व्हीलर गाड़ियां तैनात रहेंगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते शहर के होटलों में कमरों का टोटा पड़ गया है। जिससे बाहर से आने वाले अन्य लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इधर खाने-पीने के लिए लजीज व्यंजन और बड़े पैमाने पर खनसमो की फ़ौज तैयार की गई है। शहर के 2 दर्जन से अधिक टूरिस्ट प्लेस में बीजेपी के कार्यकर्ता पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ताओं की व्यवस्थाओं मे शहर भर में चाक-चौबंद के इंतजाम किए गए है।
इधर राजधानी भोपाल में बड़े तालाब में पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। सुरक्षा इंतजामों के एहतियात के चलते बड़े तालाब में आम लोगों के लिए वीआईपी रोड के आसपास बंद की गई बोटिंग, पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने बड़े तालाब में सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा रूट बड़े तालाब वीआईपी रोड़ से होकर गुजरेगा। जिसके चलते बड़े तालाब में बड़े तादाद पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
बता दें कि पहले पीएम मोदी का रोड शो भी होना था। हालांकि, अब समय की कमी और बारिश की आशंका के चलते रोड शो स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे। पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं दूसरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक