Rajasthan News: राजस्थान के कोटा के अभय कमांड सेंटर पर तैनात हेड कांस्टेबल की निजी अस्पताल के बाथरूम में गिरकर मौत हो गई। संदिग्ध हालात में हेड कांस्टेबल की हुई मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल गुमान सिंह जादौन की अभय कमांड सेंटर पर ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दादाबाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।
वार्ड के बाथरूम में गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इसके बाद कांस्टेबल के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए दादाबाड़ी थाने में केस दर्ज कराया है।
परिजनों का आरोप है कि गुमान सिंह आधे घंटे तक बाथरूम में पड़े रहे, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- साल की पहली एकादशी आज : इन उपायों से संतान, करियर और धन लाभ के साथ मिलेगी सुख-समृद्धि …
- राजस्व मंत्री ने मंच से कहाः तहसीलदार को जिले से भगा देंगे, रिश्वत मांग रही थी इसलिए अभी केवल हटाया है
- CM डॉ मोहन ने धान उपार्जन कार्य की ली जानकारी: किसानों की उपार्जित धान की राशि समय पर देने के निर्देश, 23 जनवरी तक होगी खरीदी
- Bihar News: आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले!
- CM योगी के प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन : आकाशवाणी चैनल का किया शुभारंभ, एसआरएन अस्पताल और ऐरावत घाट का करेंगे निरीक्षण