संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के बेतवा नदी में शक के आधार पर 19 वर्षीय आयुष अग्रवाल का रेस्क्यू किया जा रहा है। विदिशा के पेडी चौराहा निवासी आयुष अग्रवाल बीती रात से अपने घर से लापता है। आज दोपहर 12:00 बजे उसके दोस्त ने उसकी मोटरसाइकिल विदिशा की बेतवा ब्रिज पर खड़ी होने की सूचना परिजनों को दी।
इधर जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आयुष अग्रवाल का पेंट ब्रिज के ऊपर रखा हुआ था, और उसकी चपल नीचे घाट पर रखी हुई थी। शक के आधार पर आनन-फानन में हंड्रेड डायल को सूचना दी गई और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शक के आधार पर प्रशासन की टीम ने दोपहर 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जो अभी भी चल रहा है।
वहीं बेतवा चौकी पर पदस्थ कर्मचारी वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हमें 2 बजे सूचना मिली है कि कोई बालक नदी में डूब गया है। शक के आधार पर हम लोग रेस्क्यू में लगे हुए है लेकिन अभी तक हमें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है। परंतु रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
शिवपुरी के सिंध नदी से चरवाहे का शव बरामद, मगरमच्छ ने बनाया शिकार
कपिल मिश्रा, शिवपुरी। इधर शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र की सिंध नदी में लापता हुए चरवाहे को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। बता दें कि सीहोर गांव में पास बहने वाली सिंध नदी में रविवार की दोपहर एक भेड़-बकरी चलाने गए चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया था। मगरमच्छ चरवाहे को नदी में खींच कर ले गया। तभी से चरवाहा लापता था। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस सहित प्रशासन ने सिंघ नदी में चरवाहे की तलाश रविवार की शाम शुरू कर दी थी। रात में अन्धेरा होने की बजह से रेस्क्यू टीम से रेस्क्यू रोक दिया था।
आज सुबह 9 बजे चरवाहे का शव एसडीआरएफ की टीम ने खोज लिया। बता दें कि रविवार की शाम मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोट की मदद से शव की तलाश शुरू की थी, साथ ही बोट की मदद से नदी में भवँर बनाने का काम किया था। आज सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ द्वारा लापता युवक की तलाश शुरू की थी। आज एसडीआरएफ की टीम बोट और लाइफ जैकिट की मदद से नदी में उतरी थी जहां टीम ने शव को नदी में से खोज निकाला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक