Rajasthan News: नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में सोमवार को क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में राजस्थान को जैम एक्सीलेंसी अवार्ड दिया गया। प्रदेश को जैम पोर्टल के माध्यम से एससी-एसटी उपक्रमियों को उनके उत्पादों के क्रय आदेश दिलाने के बेहतर कार्य के लिए सिल्वर पुरस्कार प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को सिल्वर पुरस्कार दिया। विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक एस एस शाह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल पर सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विभाग राजस्थान के उद्योगों को अग्रणी पायदान पर पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग को प्रोत्साहन करने की नीतियों से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहाये खबरें भी जरूर पढ़ें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप उद्योग एवं वाणिज्य विभाग निरंतर प्रदेश में उद्योगों को बेहतर वातावरण एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है एवं इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं लग्न से संभव हो पाया है। विभाग के आयुक्त ओम कसेरा ने कहा कि प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण विकसित करना विभाग की प्राथमिकता है एवं इस दिशा में विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नव उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग नीति से सुगमता से उद्योग स्थापित करने एवं संचालित करने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भैरव जयंती महोत्सव का हुआ समापन, 151 कन्याओं और ब्राह्मणों के धोए गए पैर, महाभंडारा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
- MP में बन सकेंगी गगनचुंबी इमारतें: 7 एफएआर का नोटिफिकेशन जारी, दावा-आपत्तियों के लिए 15 दिन की मोहलत
- बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर लालू यादव पर भड़के चिराग पासवान, कहा-हिम्मत है तो राजद करे घोषणा, EVM से होगा चुनाव तो…
- Chandigarh Blast : क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले लॉरेंस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगते ही जमीन पर गिरे बदमाश
- धार में आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर: बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में मारी गोली