दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में एक फर्म के कर्मचारियों से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सरेआम 2 लाख रूपये लूट लिए. मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की है. मुख्यमंत्री ने मामले में LG और दिल्ली की कानून व्यवस्था को टारगेट करते हुए LG के इस्तीफे की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और LG पर दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया.
ट्विटर के जरिए मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए CM केजरीवाल ने कहा,” उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए. उन लोगों को आगे आने दीजिए जो दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हैं और कर सकते हैं.” फिर वही दिल्ली पुलिस पर कंट्रोल वाला राग अलापते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं रख सकती, पुलिस ढंग से काम नहीं कर पा रही तो दिल्ली पुलिस का कंट्रोल दिल्ली सरकार को दे दें.” केजरीवाल ने दावा किया कि हम दिखा देंगे कि पुलिस कैसे काम करती है और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे बेहतर ढंग से करेंगे.
मेहसाणा गुजरात के रहने साजन कुमार की चांदनी चौक में सोने चांदी और गहनों की दुकान है. दुकान के कर्मी कैब से गुरुग्राम 2 लाख रूपये लेकर जा रहे थे. प्रगति मैदान टनल में सरेआम बदमाशों ने पैसे का बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना के बाद तिलक रोड थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बता दें, इससे पहले दिल्ली में हुई आपराधिक वारदातों पर अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को जमकर घेरा है. हर बार दिल्ली पुलिस पर कंट्रोल की भी मांग की है. केजरीवाल आरोप लगाते रहे हैं कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के कंट्रोल में अपराधों पर रोक लगाने में नाकाम हो रही है. गौरतलब हो, सत्ता में आने के बाद से लगातर अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच उठापटक का एक मुद्दा दिल्ली पुलिस पर कंट्रोल भी रहा है.
क्रेडिट लेने से फुर्सत मिले तो दें सुरक्षा पर ध्यानः आतिशी
प्रगति मैदान लूट कांड को लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको दिल्ली सीएम के कामों का क्रेडिट लेने से फुर्सत मिले तो कभी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पर भी ध्यान दीजिए. दिल्ली वालों को सुरक्षा देना आपका काम है और अब दिनदहाड़े दिल्ली में चोरी डकैती और कत्ल की वारदातें हो रही हैं या तो आप सुरक्षा की जिम्मेदारी लीजिए वरना इस्तीफा दे दीजिए.