Unified Command meeting in Raipur: यूनिफाइड कमांड की बैठक हो रही है. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजासीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, आईबी के उच्च अधिकारियों सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद हैं.

यूनिफाइड कमांड की बैठक में पैरामिलिट्री फोर्सेस और स्टेट पुलिस के बीच समन्वय को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसियों और छत्तीसगढ़ के पुलिस में समन्वय पर चर्चा होगी. इसके साथ ही नक्सल ऑपरेशन, बजट सहित अन्य सुविधाओं, संसाधनों और चुनौतियों पर चर्चा होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों बस्तर में ऑपरेशन मानसून चला रही है. बारिश में फोर्स का मूवमेंट बंद होने से नक्सलियों को तैयारी का मौका मिल जाता था, लेकिन ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग के लिए निकलेंगे.

इसमें डीआरजी, एसटीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम अंदरूनी इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी. ऐसे में यूनिफाइड कमांड की बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus