BPNL Recruitment. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited) ने पशुपालक बीमा योजना, पशुधन कल्याण बीमा योजना, आवासीय कौशल विकास योजना और अन्य योजनाओं को संचालित करने के लिए सर्वे प्रभारी और सर्वेयर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.

बीपीएनएल (BPNL) द्वारा भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए सक्षम बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं. इस BPNL भर्ती 2023 के तहत कुल 3444 रिक्तियां प्रकशित की गयीं है. जिनमें 574 पद सर्वे प्रभारी और 2870 पद सर्वेयर के पद शामिल है.

निगम की अधिकृत वेबसाइट (www.bharatiyapashupalan.com) के माध्यम से 05 जुलाई 2023 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड वैकेंसी 2023 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है.

Vacancy Details

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
सर्वे प्रभारी 574 24,000/- (प्रति माह)
सर्वेयर 2870 20,000/- (प्रति माह)

BPNL चयन प्रक्रिया

इस भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2023 में उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन बौद्धिक परीक्षा (Online Aptitude Test) के आधार पर किया जायेगा.

दिशा-निर्देश

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2023 ( Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Bharti 2023) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (Advt. No. – 02/BPNL/2023-24) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें. फर ध्यानपूर्वक आवेदन करें. कृपया, बीपीएनएल भर्ती 2023 की अधिक जानकारी के लिए भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.bharatiyapashupalan.com) विजिट करें.