नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास एक ड्रोन उड़ता देखकर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, तुंरत मंडावली थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया.
पुलिस टीम ने ड्रोन का पीछा कर उसे उड़ा रही एक महिला फोटोग्राफर को पकड़ा. जिसके बाद से ड्रोन और उसका रिमोट बरामद कर लिया गया.
महिला को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई और पूछताछ शुरू की. हालांकि पुलिस की पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. खबर लिखे जाने तक महिला थाने में ही मौजूद थी. महिला फोटोग्राफर बांग्लादेश की रहने वाली हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्षरधाम मंदिर देश के लोकप्रिय व संवेदनशील स्थानों में से एक है. मंदिर संचालन समीति ने मंदिर की सुरक्षा के लिये परिसर के अंदर और उसके बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. सोमवार शाम को अचानक मंदिर में अर्लाम बजने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि मंदिर के उपर एक ड्रोन उड़ रहा है. उन्होंने तुंरत मंदिर के प्रबंधक और पुलिस को इसकी सूचना दी.
ज्ञात हो कि अक्षरधाम मंदिर दिल्ली ही नहीं देश के महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है. साल 2010 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज इसी क्षेत्र में बनाए गए थे, जहां अक्षरधाम मंदिर मौजूद है. जिसके चलते यह अतिसुरक्षित इलाका माना जाता है.