Rajasthan Crime News: राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने पैसों की खातिर अपनी ही पत्नी की चार लड़कों से शादी करवा दी। यह मामला अलवर जिले का है अब पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के बानसूर इलाके के हरिमोहन मीणा (36) की 3 जून को असम निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई। हरिमोहन के परिवार ने इस शादी में 8 लाख रुपए खर्च किए। जिनमें से 3.50 लाख रुपए तो केवल एजेंट को दिए गए। शादी के करीब 15 दिन बाद ही दीप्ति घर से भागने की फिराक में थी।
जैसे ही दुल्हन घर से भागने लगी तो हरिमोहन के बड़े भाई हेमराज ने दीप्ति को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि एजेंट लोयकालिता युवती को कोटपुतली से लेकर आया था। लेकिन जब उन्होंने ड्राइवर लोयकालिता से पूछताछ की तो पता चला कि यह दुल्हन तो लुटेरी है।
इसके बाद हरिमोहन के घर वालों ने दोनों को पुलिस थाने भेज दिया। तब चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को दोनों ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा और जिनके दो बच्चे भी हैं। युवती ने हरिमोहन के परिवार पर आरोप लगाया कि हरिमोहन का परिवार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दीप्ति नाथ का पति लोयकालिता पहले से ही शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं। दोनों ही पति पत्नी इसी तरह से लोगों को ठगने का काम करते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम योगी का मंत्रियों को नया टारगेट! ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ये हिंदू जन मानस को समझाएं
- हार के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा ठिकरा, प्रियंका गांधी बोली – भारत को पारंपरिक बैलेट पर लौटना चाहिए
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत, CM साय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दिए सख्त निर्देश, राजधानी में 2025 तक घर-घर पहुंचेगा नेचुरल गैस कनेक्शन, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 7 दिनों में डीएलएड डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन यादव ने राउंड टेबल मीटिंग को किया संबोधित, कहा- जर्मनी की क्षमताओं के साथ मिलकर MP के उद्योग और व्यवसाय वैश्विक स्तर पर बनाएंगे विशिष्ट पहचान
- खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला: 18 लोगों पर केस दर्ज, 30 से ज्यादा लोग झुलसे थे