विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. प्रदेश में नाबालिगों से लगातार बढ़ रहे बलात्कार को लेकर आज आदिवासी समाज ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है. और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है. ज्ञात हो कि 4 दिन पहले पेंड्रा थाने के ग्राम सीलपहरी में पानी मांगने के बहाने एक युवक ने नाबालिग आदिवासी युवती से रेप किया था और उसके बाद गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की थी.
पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जनक राठौर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी के परिवार द्वारा फिर से नाबालिग युवती और उसके परिवार को धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को भी गिरफ्तार किया था. पीड़ित परिवार और आदिवासी समाज आज एक साथ शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पेंड्रारोड पहुंचा और पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ आरोपी के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है.
समाज ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए आदिवासी समाज के युवतियों की सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस कदम उठाने की बता कहीं. पुलिस के भी पीड़ित परिवार की सुरक्षा की समस्त व्यवस्था करने के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है. जिससे अपराधी को कठोर सजा मिल सके.
बता दें कि आरोपी युवक 7 जुलाई को सिलपहरी गांव में काम करने आया था. जो कि छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल में विद्युत विस्तारीकरण के तहत ठेकेदारी का काम करता है. लेकिन सिलपहरी गांव में खंभे लगाने का काम कर रहा था. इस दौरान उसके ट्रैक्टर का कोई नट खराब हो गया. जिसका पता करने वह गांव में कई घरों में गया. उस दौरान एक सुसान घर में अकेली युवती को देखकर पानी के बहाने रेप की थी. और उसके बाद गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.