वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. रायपुर में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. इसके खिलाफ में पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल की ओर से लगाई गई याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

बता दें कि धरसींवा के पूर्व विधायक और कृषि उपज मंडी समिति रायपुर के पूर्व अध्यक्ष देवजीभाई पटेल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें कृषि उपज मंडी रायपुर में सर्वसुविधायुक्त जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना के लिए आवंटित भूमि 11 जून 2020 के आदेश को विधि विरुद्ध बताया था.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद इस पार्क के निर्माण पर रोक लगा दी थी. शासन की ओर महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि विधि के अनुरूप आदेश पारित किया गया है. मामले की सुनवाई के दौरान इस याचिका को निराधार पाते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. शासन की औद्यौगिक नीति जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क पाण्डातराई, रायपुर में खोले जाने का रास्ता अब साफ हो गया है.