Rajasthan News: राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एंजेसी की 8वीं गवर्निंग बाडी की बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार जुड़ चुके हैं।
उन्होंने इस बात पर भी विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की कि योजना में पंजीकृत परिवारों में से 93 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों ने मंहगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो परिवार अब भी योजना में पंजीकृत होने से वंचित रह गये है उन्हें योजना से जोड़ा जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया कि योजना में अब तक 4965 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय कर 44 लाख 95 हजार से ज्यादा मरीजों को कैशलेस उपचार का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंनें बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में योजना से जुड़े लोगों को राज्य से बाहर अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
अब योजना से जुड़ा कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर भी अंग प्रत्यारोपण करवाकर योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण के लिए जाने वाले मरीज व उसके एक सहयोगी के हवाई जहाज से आने-जाने के लिए 1 लाख रुपये तक की राशि के पुनर्भरण का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बजट घोषणाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम योगी का मंत्रियों को नया टारगेट! ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ये हिंदू जन मानस को समझाएं
- हार के बाद कांग्रेस ने फिर EVM पर फोड़ा ठिकरा, प्रियंका गांधी बोली – भारत को पारंपरिक बैलेट पर लौटना चाहिए
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में ’बस संगवारी एप’ लॉन्च, मां-बेटी की बांध में डूबने से मौत, CM साय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने दिए सख्त निर्देश, राजधानी में 2025 तक घर-घर पहुंचेगा नेचुरल गैस कनेक्शन, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 7 दिनों में डीएलएड डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन यादव ने राउंड टेबल मीटिंग को किया संबोधित, कहा- जर्मनी की क्षमताओं के साथ मिलकर MP के उद्योग और व्यवसाय वैश्विक स्तर पर बनाएंगे विशिष्ट पहचान
- खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आगजनी का मामला: 18 लोगों पर केस दर्ज, 30 से ज्यादा लोग झुलसे थे