CG WEATHER UPDATE. छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें सरगुजा संभाग के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया किया है. इसके अलावा बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. इन स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बरसात के चलते तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं बारिश की वजह से सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. बारिश के कारण टमाटर के दाम में जोरदार उछाल आया है. राजधानी में टमाटर का रेट 100 से 120 रुपये किलो तक हो गया है. साथ ही हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, अदरक, धनिया, के दाम भी बढ़े. लहसुन, फूलगोभी के भी रेट बढ़ गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से मौसम ने करवट ले ली है. लगातार सभी जिलों में बारिश का दौर अब तक जारी है. एक तरफ इस बारिश से किसान वर्ग तो काफी खुश हैं, लेकिन दूसरी तरफ बेतहाशा बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात भी निर्मित हो गए हैं. बीते दिनों लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया था. मौसम विभाग की माने तो अब तक 160 मिलीलीटर से ज्यादा पूरे प्रदेश भर में बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा बलौदाबाजार जिले में बारिश होने की बात मौसम में वैज्ञानिक में बताई है. फिलहाल मौसम अभी इसी तरह बने रहने के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg