Salman Khan को एक नहीं बल्कि कई बार जन से मरने की धमकी मिल चुकी है. इस धमकी के कारण भाईजान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. आपको बता दें, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इंटरव्यू के दौरान salman khan को जान से मारने की बात कही है.
बी टाउन के सुपर स्टार salman khan की जान को खतरा है. उन्हें एक नही बल्कि कई गैंगस्टर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. पहले लॉरेंस बिश्रोई ने salman को जान से मारने की बात कही और उसके बाद अब गोल्डी ने भी खुला चैलेंज दे दिया. इस खबर के सामने आने के बाद सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है, जिसके बाद उनके फैंस ने राहत भरी सांस ली है.
गैंग में हैं कई शूटर
आपको बता दें की लॉरेंस बिश्नोई इस समय पुलिस की कस्टडी में है. वहीं, गोल्डी बराड़ पर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा हुआ है, जबकि इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. इसके ग्रुप में कई ऐसे शूटर हैं, जिन्होंने कई बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जांच एजेंसी NIA के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में इस समय 700 से ज्यादा शूटर्स हैं.
एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या और कई हाई प्रोफाइल केसेस में यही गैंग मास्टरमाइंड रहा है. आपको बता दें बीते दिनों गोल्डी ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं सलमान खान को जरूर मारूंगा. उसका कहना है कि सलमान उसकी हिट लिस्ट में हैं. गैंगस्टर ने कहा, ‘जब भी मौका मिलेगा, हम उसे मार डालेंगे.’ बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं.