Delhi News: स्कूल प्रबंधन और लीडरशिप की खासियत सीखने के लिए दिल्ली सरकार अब एमसीडी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेजेगी. शुरुआत 50 प्रिंसिपल्स के बैच से होगी. 29 जून को सात दिन की ट्रेनिंग के लिए इन्हें अहमदाबाद लीडरशिप सीखने भेजा जा रहा है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि वर्ल्ड क्लास शिक्षा के लिए शिक्षकों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग अहम है. इस दिशा में एमसीडी स्कूलों के प्रिंसिपलों की आईआईएम में ट्रेनिंग एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का बड़ा कदम साबित होगी. उन्होंने कहा कि यदि एमसीडी स्कूलों के प्रिंसिपल को सशक्त बनाया जाए, उन्हें वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाए तो एमसीडी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनने से कोई नहीं रोक सकता है.