Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारों को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में AAP को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का भी साथ मिल गया है. मंगलवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने CPM के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की.
इसके बाद सीताराम येचुरी ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश की निंदा की और संसद में इसका विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की घोषणा की. उन्होंने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों से भी इस मामले पर आप का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर अध्यादेश की घोषणा संविधान का घोर उल्लंघन है. जहां BJP की सरकार नहीं है, वहां किसी भी राज्य में ऐसा हो सकता है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने CPM महासचिव का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है और अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता के हक छीन रही है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में BJP के पास वहुमत नहीं है. अगर पूरा विपक्ष एकसाथ आता है तो राज्यसभा में इस अध्यादेश को गिराया जा सकता है. येचुरी ने गैर BJP दलों से अपील करते हुए कहा कि सभी अध्यादेश का विरोध करें.