कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में MBA छात्रा देविका ठाकुर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर कांग्रेस ने हमला बोल दिया है। आरोपी के घर को तोड़ने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंच गए है।गंगानगर हरदौल मंदिर के पास आरोपी का घर स्थित है। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने दफ्तर में MBA छात्रा देविका ठाकुर को गोली मारी थी। जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 जून को उसकी मौत हो गई थी। इधर युवती के मौत के बाद कांग्रेस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हालांकि घटना के तीन दिन बाद ही भाजपा नेता को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकन कांग्रेस आरोपी के घर और ऑफिस पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हैं। युवा कांग्रेस की ओर से शहर में इसे लेकर एक दिन पहले यानी मंगलवार को पोस्टर्स भी लगाए गए थे।
कांग्रेस का सियासी ड्रामा
वेदिका ठाकुर को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर वेदिका के नाम से शुरू किया कांग्रेस का अभियान महज सियासी ड्रामा साबित हुआ। आज कांग्रेस कार्यकर्ता आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंचे, लेकिन आधा किलोमीटर दूर ही कांग्रेस का सियासी ड्रामा खत्म हो गया। बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेसी ये कह कर वापस लौट आए कि, क्षेत्र के लोगों के कहने पर अपना प्लान चेंज कर दिया। यही नहीं कांग्रेसी अपने बचाव में यह कहते हुए भी नजर आए कि आरोपी के मां-बाप की हालत को देखते हुए उन्होंने बुलडोजर चलाने का फैसला वापस ले लिया।
कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह प्रशासन आम अपराधियों के साथ बर्ताव करता है, वही सलूक छात्रा को गोली मारने वाले के साथ किया जाए और उसका मकान जमींदोज किया जाए। कांग्रेस अपनी मांग को लेकर ‘जस्टिस फॉर वेदिका’ कैम्पेन भी चला रही है। आज शाम कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
MP: भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली, घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता
बता दें कि रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी होने के कारण वेदिका के शरीर में जहर फैल गया था। छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने प्रियांश के खिलाफ दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा 302 बढ़ा दी है। परिजन ने भी आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक