हरियाणा में लंबे समये से तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें तबादले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हरियाणा शिक्षा विभाग अब ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर दी है.
उच्चतर शिक्षा विभाग ने तबादलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसके लिए आठ जुलाई तक का समय दिया गया है.
8 जुलाई तक सभी कॉलेज प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को अपना रिकॉर्ड अपडेट करना होगा. जिसके बाद उनके तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
लंबे समय से हरियाणा के कॉलेजों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी विवादों में रही है. ऐसे में अब शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया है. अब नए सिरे से तबादले किए जाएंगे. उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार अब कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कामर्स, भूगौल, हिंदी,गणित, शरीरिक शिक्षा के शिक्षकों को शामिल किया गया है.
8 जुलाई तक अपडेट करना होगा रिकॉर्ड
उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार आठ जुलाई तक सभी प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को अपना रिकार्ड अपडेट कराना होगा. 11 और 12 जुलाई को प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के अपलोड किए गए रिकार्ड की अंतिम जांच की जाएगी. जिसके बाद 14 जुलाई से 18 जुलाई तक इन कर्मचारियों को तबादलों के लिए स्थान चयन करने छूट दी जाएगी. इसके बाद शिक्षा विभाग 21 जुलाई से 27 जुलाई तक योग्य शिक्षकों का उमके बताए गए कॉलेजों में तबादला कर देगा. वहीं 28 जुलाई उन शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी जिन्होंने किसी स्टेशन के लिए इच्छा नहीं जताई, लेकिन वो भी तबादला करवाना चाहते है. इन सबके बाद 7 अगस्त को सभी सरकारी कालेजों में तबादलों के बाद प्रिंसिपल, प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को उनके नए स्टेशन अलाट किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़: रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, ट्रेन की ठोकर से तीन लोग नदी में गिरे, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar Teachers: मास्टर साहब ध्यान दें! अब सेल्फी लेकर लगेगी हाजिरी, एक दिसंबर से ही होगी शुरुआत
- Sambhal Jama Masjid Survey: UP में हुई हिंसा पर भड़की संत समिति, कहा- ‘घटनास्थल पर डालेंगे डेरा’, VD शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
- संभल में कब संभलेगी स्थिति? 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा की गई बंद, नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
- IPL 2025 Mega Auction: सबसे महंगे बिके यह 5 गेंदबाज, लिस्ट में कई धुरंधर शामिल, कौन है नंबर 1 ?