भोपाल/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद भारी बारिश का दौर जारी है। शहडोल संभाग के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में पिछले 6 घंटे से बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों का जन जीवन थोड़ा अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। सड़कें जलमग्न हो गईं हैं।

शिवराज कैबिनेट के फैसले: तबादलों की तारीख बढ़ी, अब ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी, 6 नए मेडिकल कॉलेज, 33 नए CM राइज स्कूल समेत कई प्रस्तावों पर मुहर

भारी बारिश और नगर पालिका की लापरवाही के चलते जिले के अमलाई SBI बैंक की शाखा में भी बारिश का पानी घुस गया। बैंक में पानी भरने से बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ है। बैंक कर्मी डिब्बे से पानी फेंकते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

UCC के विरोध पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा: ओवैसी और कांग्रेस बोल रहे अंग्रेजों की भाषा, दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर भी बोला हमला

आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने शहडोल संभाग के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इस कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से पानी घरों में घुस रहा है।

MP में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पैसे लिए और काम भी नहीं किया ! BDS की छात्राओं ने लगाया आरोप, राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ से हुई शिकायत

किसानों में खुशी की लहर

मानसून एक्टिव होने के बाद अच्छी बारिश होने से एक किसानों में खुशी का माहौल है. संभाग में खेती किसानी का कार्य जारी है। किसानों ने धान की बुवाई शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus