बिहार. वैशाली जिले में तेज आंधी-तूफान और गंगा नदी कहर बनकर टूटी है. बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है. नदी में बाढ़ की वजह से हाल ही में बनकर तैयार हुआ पीपा पुल बह गया. जिसके चलते कई लोग फंस गए. लोगों की जान आफत में आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, ये पुल 20 जून का समय तय किया गया था. हालांकि, लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी. लेकिन अचानक से नदी में आए प्रचंड बहाव से पुल बह गया, जिससे जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट गया है.

इससे पहले भी बहा था पुल

इससे पहले बिहार के भागलपुर में इसी महीने की शुरुआत में 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल रेत की तरह गंगा में बह गया था. 2014 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था. लेकिन 9 साल में ये पुल बनकर तैयार नहीं हो पाया था. आजकल देश में पुल गिरने की संख्या में तेज़ी देखी जारी है. निर्माणधीन पुल लोगों के लिए खतरनाक साबित होता दिख रहा था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें