Rajasthan News: जयपुर . प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर सहित कई जिलों में मानसून ने झमाझम बारिश के साथ दस्तक दी. इसी के साथ मानसून ने 27 जिलों को कवर कर लिया है, अब केवल 6 जिले (बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू) बचे हैं, जहां मानसून की एंट्री होनी है.
झुंझुनूं, सीकर व जयपुर का भी कुछ हिस्सा शेष रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इन 6 जिलों में भी 30 जून से पहले मानसून प्रवेश कर जाएगा. चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश होगी. 29-30 को ज्यादातर जिलों में बारिश होगी. कुछ स्थान पर भारी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को कहीं कम तो कहीं तेज बरसात हुई. जैसलमेर में 31.4 मिमी,, बालोतरा में 39 मिमी. व बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 14, जयपुर में 3, उदयपुर में 2.2 व जालोर में 1.5 मिमी बरसात दर्ज की गई.
20 राज्यों में 4 दिन मूसलाधार का अलर्ट
नई दिल्ली . देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दो दिन में बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के कई इलाकों में 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 50वां जन्मदिन मना रहे हैं Hrithik Roshan, जानिए कैसी है उनकी लव लाइफ और नेटवर्थ …
- कलेक्टर को हाइकोर्ट ने फटकारा: सरकार पर लगाई 25 हजार कास्ट, कोर्ट ने की टिप्पणी- आपको कलेक्टर इसलिए नहीं बनाया की लोगों को प्रताड़ित करो
- कलेक्टर की अधिकारियों को दो टूक, समय पर कार्यालय में रहें उपस्थित, दो दिन करें आम जनता से भेंट-मुलाकात
- पंजाब में जल्द बनाये जायेंगे 1419 नए आंगनवाड़ी केंद्र : बलजीत कौर
- ‘मुझे खाने में दिया गया था’, Novak Djokovic के खुलासे से दुनिया हैरान…