Rajasthan News: डीग. वेतन विसंगति को लेकर उपकारागृह के जेल प्रहरी 21 जून से लगातार भूख हड़ताल पर हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे जेल प्रहरियों की लगातार तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है. भूख हड़ताल कर रहे 5 और जेल प्रहरियों की मंगलवार अचानक तबीयत खराब गई. जिन्हें डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां उनका उपचार चल रहा है. डीग उपकारागृह परिसर में जेल प्रहरी पुलिस कांस्टेबल के सामान वेतनमान सहित अन्य मामलों को लेकर आंदोलनरत है. जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी अशोक कुमार, सीताराम, तेजीराम, सत्यभान सिंह, गंगाराम को पेट में दर्द और जी घबराने के साथ-साथ चक्कर आने की शिकायत पर अस्पताल में उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया. जहां सभी जेल कर्मचारियों का इलाज जारी है. प्रहरियों का कहना है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा वेतनमान पुलिस और आरएसी से कम होने के चलते सभी जेल प्रहरी भूख हड़ताल पर हैं.
अस्पताल में भर्ती सभी जेल कर्मचारियों ने मांगे नहीं माने जाने तक भूख हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि जनवरी 2023 में सरकार और जेल कर्मचारियों के बीच वार्ता के दौरान सरकार द्वारा किए गए आश्वासन का नतीजा अब तक नहीं निकला है. जेलकर्मियों की पुलिस कार्मिकों के समान जेल कार्मिकों का वेतन करने की मांग पिछले 25 साल से चली आ रही है. लेकिन जब सरकार ने नहीं सुनी तो अब बुधवार से मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी करते हुए धरना शुरू किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भैरव जयंती महोत्सव का हुआ समापन, 151 कन्याओं और ब्राह्मणों के धोए गए पैर, महाभंडारा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
- MP में बन सकेंगी गगनचुंबी इमारतें: 7 एफएआर का नोटिफिकेशन जारी, दावा-आपत्तियों के लिए 15 दिन की मोहलत
- बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर लालू यादव पर भड़के चिराग पासवान, कहा-हिम्मत है तो राजद करे घोषणा, EVM से होगा चुनाव तो…
- Chandigarh Blast : क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले लॉरेंस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगते ही जमीन पर गिरे बदमाश
- धार में आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर: बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में मारी गोली