Redmi Watch 3 Active को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है. कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को ग्लोबली अनवील कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का आयताकार एलसीडी डिस्प्ले होगा. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240×280 पिक्सल होने वाला है. ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट और कई हेल्थ सूट और वॉच फेस के साथ आएगी.
वॉच के प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि रेडमी वॉच 3 एक्टिव को दो कलर ऑप्शंस-ब्लैक और ग्रे में लाया जाएगा. यूजर ग्रीन और येलो स्ट्रैप्स को अलग से भी खरीद पाएंगे. शाओमी ने इस वॉच की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है.
Redmi Watch 3 Active के स्पेसिफिकेशन
रेडमी वॉच 3 एक्टिव में 1.83 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो (240×280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 450 निट्स तक एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ आएगा. रेडमी वॉच 3 एक्टिव में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइक्लिंग, वॉकिंग, ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.
इसके अलावा वॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई हेल्थ मॉनिटर भी मिलेंगे. रेडमी वॉच 3 एक्टिव स्लीप मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. Redmi Watch 3 Active की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसके साथ 289mAh की बैटरी मिलेगी.
बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है वॉच को सामान्य उपयोग के साथ 12 दिनों तक और अधिक इस्तेमाल के साथ आठ दिनों तक चलाया जा सकता है. वॉच मैग्नेटिक चार्जर को सपोर्ट करेगी. Redmi Watch 3 Active में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग, माइक्रोफोन और स्पीकर का भी सपोर्ट मिलेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें