Top 5 ADAS Cars. ADAS (एडीएएस) या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम वाहन उद्योग की नई चर्चा बन गई है. आखिर एडीएएस एक आकर्षक फीचर कैसे बन गया है. दरअसल, यs सेफ्टी फीचर्स का एक सेट है जो ड्राइवर को सड़क पर किसी भी बाधा से बेहतर ढंग से निपटने में मदद करता है. यह कार के साथ-साथ सड़क पर ड्राइवर और यात्रियों के लिए ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करता है. यह सेफ्टी सूइट एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है. यहां हम आपको बता रहे भारत की टॉप-5 सबसे किफायती कारें जो ADAS फीचर्स के साथ आती हैं.
MG Astor
MG Astor भारत की सबसे बेहतरीन ADAS कारों में से एक है, जो अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. इस कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसके फीचर्स को देखते हुए ग्राहक इस कार को बहुत पसंद करते हैं. इस कार के एडवांस ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, फ्रंटल कोलिशन अलार्म, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी 700 भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 में एडीएएस लेवल 2 के फीचर्स से लैस किया है. यह वर्तमान में भारत में सबसे अच्छी ADAS सिस्टम वाली कारों में से एक है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एडीएएस सिस्टम में फ्रंट कोलिशन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलार्म, लेन डिपार्चर मिटिगेशन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिवॉग्निशन, स्मार्ट पायलट एसिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Honda City hybrid
Honda City hybrid को सबसे पहले कैमरा-आधारित ADAS सुइट मिला. इसकी कीमत 18,89,000 रुपये से शुरू होती है. इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. फेसलिफ्ट के बाद, पेट्रोल वैरिएंट – V, VX और ZX भी ADAS के साथ आते हैं. होंडा सिटी 5वीं पीढ़ी की कीमत 11,57,000 रुपये से शुरू होती है. होंडा सिटी में ADAS सुइट को ‘होंडा सेंसिंग’ कहा जाता है.
Hyundai Verna
Hyundai Verna होंडा सिटी के नक्शेकदम पर चलते हुए एडीएएस की पेशकश करने वाली देश की दूसरी मिड-साइज सेडान बन गई. ह्यूंदै वरना में यह सुरक्षा सूइट, जिसे ह्यूंदै स्मार्टसेंस कहा जाता है, एसएक्स (ओ) ट्रिम पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और लेन फॉलोइंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Tata Harrier
Tata Harrier की कीमत ₹ 15.00 लाख और ₹ 24.00 लाख के बीच है. अपडेट मॉडल में कई ADAS हाइलाइट्स शामिल हैं, जिनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें