अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश का ग्वालियर-चंबल अंचल सियासत का एपिसेंटर बना है। ग्वालियर चंबल में बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों का डेरा लग रहा है। केंद्रीय पदाधिकारियों से लेकर मंत्री और दिग्गज का जनसंपर्क जारी है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्गज अजय सिंह उर्फ राहुल भैया ग्वालियर चंबल के दौरे पर है।
तरुण चुग ग्वालियर में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा की मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे ग्वालियर के किला गेट रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत किला गेट पर बड़ी आमसभा होगी। सभा को सिंधिया संबोधित करेंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 11 बजे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के ब्लाक प्रमुख, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक लेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक लेंगे।
पूर्व सीएम उमा भारती और सीएम शिवराज की मुलाक़ात
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। अचानक हुई मुलाकात में समसायिक विषयों पर चर्चा हुई। कल ही उमा भारती से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने भी मुलाकात की थी।
मध्य प्रदेश में दिग्गजों के दौरे लगातार जारी
कल बीजेपी के (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश आएंगे। जेपी नड्डा खरगोन में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होंगे। कार्यक्रम में क़रीब सवा तीन लाख युवाओं को विभिन्न रोजगार से जोड़ा जाएगा। खरगोन में लाडली बहना सम्मेलन का भी आयोजन होगा। सरकार की ओर से कई बड़ी सौगातें दी जाएंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कई पदाधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा 4 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
चार जुलाई को बीजेपी प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे के बाद बीजेपी ने बड़ी बैठक बुलायी है। चार जुलाई को बीजेपी प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक बुलायी गई है। प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर कोर कमेटी की बैठक में मंथन होगा। चुनावी तैयारियों को लेकर भी बैठक में रणनीति बनेगी। कोर कमेटी की बैठक के बाद बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय होंगे। चुनाव संचालन को लेकर पार्टी के बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे।कोर कमेटी की तमाम सदस्य बैठक में शामिल होंगे। पिछली बैठक में तय किए गए टास्क को लेकर भी चर्चा होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक