अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। तेज बारिश के कारण निर्माणाधीन सड़क बहने से वक्त पर जननी एक्यसप्रेस नहीं पहुंची जिससे नवजात की मौत हो गई। मामला रायसेन जिले का है।
जिले में नेशनल हाईवे- 45 भोपाल-जबलपुर से जोड़ने वाला थाला-दिघावन मार्ग पर रोहिया नाले पर डेढ़ करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पुल बनाया जा रहा है। वहां पर की बायपास सड़क दो दिन की बारिश में बह गई। ऐसे में आधा दर्जन गांवों को नेशनल हाईवे से संपर्क टूट गया है। निर्माणाधीन पुल पर दोनों तरफ 3-4 फीट गड्ढे होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। आवागमन बंद होने के कारण एक प्रसूता के नवजात शिशु की मौत हो गई है।
लोगों की सुविधा के लिए रायसेन जिले ने प्रधानमंत्री सडकों का जाल बिछाया गया है। नेशनल हाईवे-45 से जुड़ने वाला थाला-दिघावन मार्ग पर रोहिया नाले पर पुल निर्माणधीन है। निर्माण के चलते साइड से अस्थाई बाईपास बनाया गया जो 24 घंटे की बारिश में बह गया। पुल के दोनों किनारे का निर्माण नहीं होने से पुल से आवागमन अवरुद्ध है। रास्ता नहीं होने के कारण एक प्रसूता महिला की नवजात को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई जिससे उसकी मौत हो गई। निर्माण की धीमी गति से ग्रामीणों में रोष है।
सड़क बहने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि ठेकेदार और विभाग से बात कर जल्दी ही काम पूरा कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है।
धर्म कर्मः उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती, ड्राई फूड, भांग व चंदन से बाबा का दिव्य श्रृंगार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक