नई दिल्ली। मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के साथ भाजपा संगठन में बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं. इस बात के संकेत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ हुई बैठक के बाद नजर आने लगे हैं.

पीएम आवास में बुधवार को हुई अहम बैठक को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसमें सरकार एवं संगठन में फेरबदल के अलावा समान नागरिक संहिता व मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. जुलाई के पहले सप्ताह में कैबिनेट में फेरबदल होने के आसार बताए जा रहे हैं.

बता दें कि पिछले चार साल में अभी तक सरकार में सिर्फ एक बार फेरबदल हुआ है. कहा जा रहा है कि सरकार में अहम पदों पर बैठे कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को संगठन में भेजा जाएगा. बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव की जिम्मेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई है. इस बात की संभावना है कि कैबिनेट में संभावित फेरबदल 17 जुलाई को संसद के संभावित मानसून सत्र के शुरू होने से पहले किए जाएंगे.