नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव सितंबर माह में होने की संभावना है और छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार के लिए हरित अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
इसके तहत आवाजाही के लिए साइकिल के उपयोग और पोस्टर के लिए पुनचक्रित कागज के इस्तेमाल पर जोर रहेगा तथा सोशल मीडिया को भी प्रचार अभियान में शामिल किया जाएगा. डूसू के चुनाव तीन वर्ष की देरी से हो रहे हैं, इससे पहले चुनाव 2019 में हुए थे. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्ष 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो पाए थे, वहीं 2022 में संक्रमण के बाद के प्रभाव के कारण चुनाव नहीं हो सके थे. कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि,इस वर्ष शिक्षण कैलेंडर दुरुस्त रहेगा. इसलिए चुनाव सितंबर में कराने की योजना बना रहे हैं.