Rajasthan News: नगर. क्षेत्र के एक युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गांव खखावली निवासी लखन सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर ने उसके साथ नौकरी लगवाने के झांसा देकर हुई करीब 18 लाख की ठगी का मामला नामजद दर्ज कराया है.
पीड़ित ने बताया कि वह जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. तभी वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात अलवर के गंज खेड़ली निवासी सौरभ तिवारी से हुई. नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से अक्टूबर 2021 से लेकर मार्च 2023 तक करीब 18 लाख रुपए अपने खाते तथा अपनी मां के खाते में डलवाए. जब नौकरी नही लगी तो पीड़ित को उसके साथ ठगी का एहसास हुआ.
जिसपर पीड़ित ने आरोपी से अपने पैसे मांगे तो आरोपी के पिता ने ऑनलाइन करीब 6 लाख रुपये वापस कर दिए. बाकी के रुपयों के लिए एक 9 लाख रुपए का चेक आरोपी ने दे दिया. लेकिन 17 जून को आरोपी ने बैंक जाकर चैक को पेमेंट स्टॉप बाय ड्रावर कर दिया. पीड़ित ने आरोपी सौरभ व आरोपी के पिता महेश चन्द तथा आरोपी की मांग निशा समेत अनीशा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित