Rajasthan Crime News: जोधपुर. उदयमंदिर थानान्तर्गत आनंद सिनेमा के पास एक होटल में क्रिप्टो करंसी की बिटकॉइन बेचने का लालच देकर एक युवक से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. तीन महीने बाद भी बिटकॉइन नहीं मिली. उलटा जान से मारने की धमकियां मिलने पर पीड़ित ने ठगी का मामला दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार सांगरिया में राधा कृष्ण विहार निवासी राकेश कड़वा पुत्र हीराराम जाट ने संजय, साजिद व फरीदाबाद निवासी भरत भूषण और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि बिटकॉइन खरीदने के लिए राकेश का सम्पर्क संजय व साजिद से हुआ था. तब दोनों ने भरत भूषण पुत्र हरीशचन्द्र को जोधपुर भेजा था. आनंद सिनेमा के पास होटल में दोनों पक्षों की बातचीत हुई. बिटकॉइन खरीदने के झांसे में आए राकेश ने गत 24 मार्च को सलाम, संजय, साजिद व भरत भूषण के बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करवा दिए थे.
इसके बाद बिटकॉइन देने की बजाय आरोपी भागने लगे थे. पीड़ित ने भरत भूषण को पकड़ा तो उसने 15 लाख रुपए संजय व साजिद से वापस करने की बात कही. इसके लिए वह अलग अलग समय देने लगा. पीड़ित ने आरोपियों के परिवार से सम्पर्क किया तो वे रुपए लौटाने का झूठा आश्वासन देने लगे, लेकिन राशि नहीं लौटाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित