हकीमुद्दिन नासिर, महासमुन्द। भारत सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धान की वैरायटी नगरी दुबराज को पेटेंट किया है. महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात बताते हुए प्रदेश के किसानों से ज्यादा से ज्यादा दुबराज धान खेतों में लगाने की अपील की है.

महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू की अपने खेतों में बैलों की मदद से मताई करते और धान बीज के छिड़काव करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि हमारा पैतृक व्यवसाय खेती-किसानी है.

उन्होंने साथ ही बताया कि इस वर्ष भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धान की वैरायटी नगरी दुबराज को पेटेंट किया है, जो गर्व की बात है. इसके साथ ही सांसद ने छत्तीसगढ़ के किसानों से अपील की है कि दुबराज धान ज्यादा से ज्यादा लगाने के साथ छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाएं,

देखिए वीडियो –