कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर के पोस्ट ऑफिस (Post office) में लाखों के घोटाला का मामला सामने आया है। पोस्ट ऑफिस के सहायक डाकपाल (assistant postmaster) ने 65 लाख का घोटाला (scam) किया है। मामले में सीबीआई (CBI) ने धोखाधड़ी (Forgery) का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गोहलपुर के मोतीनाला उप डाकघर के सहायक डाकपाल बलवान सिंह भलावी ने यह घपला किया है। 181 खाताधारकों की जमा रकम हड़पने का आरोप है। खाताधारकों से बचत खातों में रकम जमा करने के लिए ली राशि और पासबुक में एंट्री भी की लेकिन खातों में रकम जमा नहीं कराई। खाताधारकों के खातों से अलग-अलग तारीखों में फर्जी निकास पत्र के जरिए रकम निकाल ली। सितंबर 2020 से अप्रैल 2022 के बीच में गबन किया गया है। 181 खाताधारकों के खातों से 1000 से लेकर 2 लाख 86 हजार तक निकाले गए। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रवर डाक अधीक्षक ने सीबीआई से शिकायत की। डाक विभाग ने आरोपी बलवान सिंह भलावी को मई 2022 में ही निलंबित कर दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक