एंटरटेनमेंट डेस्क. केदारनाथ के बाद कामाख्या देवी मंदिर में अभिनेत्री कंगना रनौत नजर आईं है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया है, जिसमें वो कैप्शन में लिखती हैं कि आज कामाख्या मां के मंदिर में दर्शन किए. इस मंदिर में जगतजननी माई की योनि रूप में पूजा होती है. ये माई की शक्ति का विराट रूप है, जहां माई को मांस और बलि का भोग लगता है. ये पवित्र स्थान एक शक्ति पीठ है. जहां शक्ति का अद्भुत संचार है. कभी गुवाहाटी आना हुआ तो दर्शन जरूर करें. जय माई की.
इस वीडियो में एक्ट्रेस लाइट पर्पल कलर का सूट और गले में रेड कलर की चुनरी डाले नजर आईं. अपनी नई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ सफलता के लिए हाल ही में बाबा केदारनाथ के दर्शन करते और अब गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने कंगना रनौत पहुंची.
‘टीकू वेड्स शेरू’ हुई रिलीज
कंगना रनौत की बतौर प्रोड्यूसर हाल ही में ओटीटी पर ‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में अवनीत कौर ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया है तो वहीं फिल्म में उनके और नवाज के किसिंग सीन को लेकर भी विवाद हो चुका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें