अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस वालों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं। झाबुआ में पदस्थ थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के अयोध्या नगर स्थित मकान में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया और लाखों का माल ले उड़े। सुबह पता चलने पर परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि तीन दिनों में बड़े पुलिस अधिकारी के ठिकाने पर चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले एसपी के घर को चोरों ने निशाना बनाया था।

दमोह कलेक्टर को नोटिस: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने हिजाब मामले में कार्रवाई पर जताई नाराजगी, 10 जुलाई को पेश होने के निर्देश

वारदात अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। एचआईजी सेक्टर में स्थित टीआई राजकुमार कुंसारिया के घर में घुसकर चोरों ने लाखों का माल चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि वारदात के समय घर में कोई नहीं था। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर जानकारी होने पर परिवार ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए।

MP; कार से 90 लाख का गांजा जब्त: ओडिशा से नागपुर के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस को चकमा देकर भागे आरोप

मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन में दूसरी बार थाना प्रभारी के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके पहले रेडियो कॉलोनी में एसपी बीके शाक्य के यहां चोरो ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया था। तीन दिनों में बड़े पुलिस अधिकारी के ठिकाने पर दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है।

बता दें कि अयोध्या नगर चोर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है। कई जगह वारदात को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस चोरों को पकड़ पाती है या फिर हर बार की तरह खानापूर्ती कार्रवाई कर दी जाएगी।

10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ाई परीक्षा फीस, अब 900 की जगह देने पड़ेंगे इतने रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus