Rajasthan News: उदयपुर. ढीकली में सेगरा वनखंड की 2.59 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण के मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपत सिंह राठौड़ को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन काल में राठौड़ बीकानेर स्थित मुख्यालय पर सेवाएं देंगे.
जानकारी के अनुसार शहर से सटे पिंडवाड़ा हाइवे पर देबारी-सुखेर के बीच ढीकली में सेगरा वनखंड के पास निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसमें से 2.59 हेक्टेयर जमीन वनखंड सेगरा की भी थी. इसकी शिकायत के बावजूद रेंजर ने निर्माण कार्य नहीं रुकवाया. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर राठौड़ को बुधवार को निलंबित कर दिया गया.
सीसीएफ आर.के. सिंह ने बताया कि जिन खसरों की शिकायत की गई है, उनमें से कुछ खसरों की 2.59 हेक्टेयर जमीन गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से वन विभाग की है. विभाग की जमीन खातेदारी में कैसे गई और इसका 90-बी कैसे हुआ? इसकी जांच के निर्देश उपवन संरक्षक को दिए गए हैं. पूरी छानबीन के बाद न्यायालय में वाद दायर करने को कहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर