स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को अपने साथ लंबे समय तक जोड़ने के लिए लुभावना करार देने जा रही है. इसके तहत बटलर को करोड़ों रुपए का ऑफर दिया जा सकता है. एक ब्रिटिश अखबार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियन्स (MI) की तरफ से अनुबंध की पेशकश से जुड़ी खबर आ चुकी है.
बता दें कि, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ ऐसी समझौता भी कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड का केंद्रीय अनुबंध (ECB Central Contract) को भी छोड़ दिया था. वे अब केकेआर की सभी टीमों के लिए अलग-अलग लीग में खेल रहे हैं. आईपीएल की अधिकांश टीमों की दुनिया भर की टी20 लीगों में किसी न किसी तरह हिस्सेदारी है. ऐसे में खतरा है कि दुनिया के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपने देश के साथ केंद्रीय अनुबंध छोड़कर फुटबॉल की तरह फ्रेंचाइजी क्लबों से करार कर सकते हैं.
अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स बटलर के साथ दीर्घकालिन करार करना चाहता है ताकि वह दुनिया के सभी लीग में राजस्थान की टीम के लिए खेलने को उपलब्ध हो. लेकिन अभी यह तय नहीं है कि बटलर करार पर सहमत होंगे या नहीं. इसमें आगे लिखा गया है कि इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान बटलर को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स चार वर्षों का कॉन्ट्रेक्ट दे सकती है. हालांकि, ऑफर को अभी आधिकारिक तौर पर भेजा जाना बाकी है. ऑफर को करोड़ों रुपए के होने की संभावना है लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें