भीम आर्मी नेता और आजाद समाज पार्टी-कांशी राम के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सहारनपुर में अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. अस्पताल से डिस्चार्ज होती ही चंद्रशेकर आजाद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा हूं, लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. यह सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता… मेरा मानना है कि यह सरकार की घोर लापरवाही है.”
इसे भी पढ़ें: गज़ब का माफ़ीनामा: ‘I Am Sorry Sanju, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी’, जानें क्या है पूरा मामला…
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा, इससे पता चलता है कि वह अपराधियों को बचा रहे हैं. उन्होंने खुद पर हुए हमले को लेकर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. कहा कि यह आज का हमला नहीं है, वंचितों पर तो सदियों से हमला होते आया है, लेकिन आज कानून का राज है. जब मेरे जैसे व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है तो कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है? पिछले 24 घंटे में क्या कार्रवाई हुई?
चंद्रशेखर ने कहा कि अपराधी अभी भी खुले आम घुम रहे हैं, यह बिना सत्ता के सरंक्षण के नहीं हो सकता. सरकार की घोर लापरवाही है. मुख्यमंत्री का इस घटना पर बिल्कुल न बोलना स्पष्ट करता है कि वे अपराधियों को सरंक्षण दे रहे हैं. गौरतलब है कि सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर पर हमला किया गया था. हमलावरों ने उनकी कार पर चार गोलियां बरसाईं थीं. एक गोली उनके पेट को छूकर निकल गई.
इसे भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले का मामला, चंद्रशेखर आजाद से अखिलेश यादव कर सकते हैं मुलाकात
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक