शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालन में पैसो के लेन-देन का हिसाब रखने वाले कुलविंदर सिंग उर्फ सन्नी और बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले कुल 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुलविंदर और पकड़े गए अन्य आरोपियों के खाते से पुलिस को अब तक 2 करोड़ रुपये का हिसाब मिला है . फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

2-2 हजार रुपये में बड़ा खेला

कुलविंदर काफी समय महादेव एप से जुड़ा हुआ है. आरोपी प्रसून्न द्विवेदी और युवराज साहू अन्य लोगों से भी बैंक खाता खुलवाकर उनका पासबुक और एटीएम कार्ड कुलविंदर सिंह को देते थे. जिसे वह रखता था. आरोपियों ने प्रार्थी सहित अन्य 11 लोगों के खाते खुलवाए थे. जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ दिया है. इनके कब्जे से घटना से संबंधित 6 पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 2मोबाइल फोन और नगदी रकम जब्त की गई है. इनके खिलाफ धोखाधड़ी और जुआ एक्ट की नई धारा के तहत कार्रवाई की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें