Cabinet reshuffle approved by Arvind Kejriwal government: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट फेरबदल को मंजूरी मिल गई है. उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा भेजे गए फेरबदल प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आतिशी को वित्त एवं राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है.

उपराज्यपाल कार्यालय से जानकारी दी गई है कि उन्हें बुधवार को ही इस प्रस्ताव को मंजूरी देनी होगी. हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें अभी तक उपराज्यपाल कार्यालय से कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की फाइल नहीं मिली है. 4 दिन से फाइल उपराज्यपाल के पास है.

दरअसल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के जेल जाने के बाद इसी साल मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किया गया था.

आतिशी को छह विभागों शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, कला संस्कृति और भाषा एवं पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जबकि सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, सतर्कता, सेवाएँ और उद्योग दिए गए.

सिसौदिया के जेल जाने के बाद वित्त एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई. उन्होंने चालू वित्त वर्ष का बजट भी पेश किया था, लेकिन अब दोनों विभाग आतिशी को दे दिए गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus