Shikhar Dhawan Latest News: शिखर धवन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अब खत्म हो जाएगा. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकिए. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनको टीम इंडिया की जल्द ही कप्तानी सौंपी जा सकती है.
दरअसल, शिखर धवन को BCCI बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है. बताया जा रहा है कि चीन की मेजबानी में होने जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें कि शिखर धवन के टेस्ट करियर पर पहले से ही संकट मंडरा रहा था. ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे. इसी बीच जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो शिखर धवन का नाम न तो टेस्ट टीम में था और न ही उन्हें वनडे टीम में चुना गया. टी20 टीम में भी उनकी जगह नहीं बन रही है. इसके बाद उनके करियर पर सवाल उठने लगे थे. अब एक नया अपडेट सामने आया है.
शिखर धवन एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं
इस साल सितंबर में एशियाई खेल होने हैं. ऐसे में इस बार बीसीसीआई भी क्रिकेट टीम भेजने की तैयारी कर रही है. पता चला है कि 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में एशियन गेम्स, जिसे एशियाड भी कहा जाता है, का आयोजन किया जाएगा.
इस समय टीम इंडिया बाकी सीरीज में व्यस्त होगी साथ ही 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप होना है. अब पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि शिखर धवन टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
बीसीसीआई एशियाड के लिए अपनी बी टीम भेजने की योजना बना रही है. यानी जो खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे, वो एशियन गेम्स में जाएंगे. योजना है कि महिला क्रिकेट टीम पूरी तैयारी यानी ए टीम के साथ उतरेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक