नई दिल्ली . शराब के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब अपने साथ सामान के संग शराब की बोतलें भी ले जा सकेंगे. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल प्रबंधन ने अपनी मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसके लिए जो एक छोटी सी शर्त रखी गई है, वो यह कि बोतलों पर सील लगी होनी चाहिए.
हालांकि, इस आदेश के बावजूद मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अपराध की श्रेणी में ही आएगा. मेट्रो ने इस आदेश के बाद यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान उचित व्यवहार को बनाए रखे. अगर कोई शराब के नशे में पाया जाता है तो उस पर कानून के हिसाब के कार्रवाई की जाएगी.
मेट्रो में अपने साथ शराब ले जाने की यह सुविधा इससे पहले सिर्फ दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी, लेकिन दोबारा पाबंदियों वाली सूची की समीक्षा के बाद डीएमआरसी प्रबंधन ने अब इसे बाकी सभी लाइनों पर भी लागू करने की मंजूरी दे दी.
पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध था. हालांकि बाद में, सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति द्वारा सूची की समीक्षा करने के बाद और संशोधित सूची के अनुसार, अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर लागू प्रावधानों के अनुरूप ही दिल्ली मेट्रो में भी अब यात्रियों को प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दे दी गई है.