लक्ष्मीकांत बसोड़, बालोद. जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. लगातार बारिश से घर की दीवार व उपर बने कच्चे छत गिर जाने से उसमें दबकर घर में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई. पूरा मामला डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम पंचायत आसरा के ग्राम सिरपुर का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक संतराम यादव उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी कुंती बाई उम्र 50 वर्ष के साथ मकान में रहते थे. उनका बाकी परिवार दूसरे घर में रहते हैं. बारिश के दौरान दीवार गिरने की आवाज किसी को पता भी नहीं चला और रातभर पति-पत्नी दीवार के नीचे दबे रहे. सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई.
मृतक के बेटे दीपक यादव ने बताया कि दो तीन से लगातार बारिश हो रही थी. खाना खाकर मैं रात में कच्चे मकान से लगे पक्के मकान में चला गया. मेरे माता-पिता दोनों कच्चे घर में सोए थे. अधिक बारिश की वजह से पता ही नहीं चला कि मकान की दीवार ढह गई. सुबह पता चला कि हमारे माता-पिता दीवार के मलबे में दब गए हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
,मृतक के बेटे दीपक यादव ने बताया, मैं घटना वाली रात दूसरे घर में था. मेरा बड़ा भाई बाहर काम करता है, क्योंकि हमारे घर में कोई जगह जमीन नहीं थी तो रोजी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. अब मुखिया के जाने से हम अनाथ हो गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही देवरी थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच कार्यवाही करते हुए पीएम के बाद दोनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं प्रशासन ने शासन से उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने बताया कि राजस्व कंडिका 6/4 के तहत दोनों मृतकों का मुवावजा प्रकरण तैयार कर लिया गया है. प्रति मृतक चार चार लाख के हिसाब से प्रकरण तैयार कर लिया गया है. परिजनों को मुआवजा जल्द मिल जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक