सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी लाने के लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान (एससीईआरटी) ने स्कूलों में टीवी प्रसारण के लिए d2h खरीदने का आदेश दे दिया है. ऐसे में अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र TV से पढ़ाई करेंगे. फ़िल्म और सीरियल के जरिए पाठ्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि, एससीईआरटी ने हाईस्कूलों और हायर सेकेंड्री स्कूलों से कहा है कि 31 जुलाई तक d2h खरीदने कहा है. वर्तमान में 3 चैनलों से प्रसारण किया जा रहा है. इसे बढ़ाकर 5 किया जाना है. एससीईआरटी से सीधा प्रसारण की भी योजना है. इसलिए स्कूलों में d2h खरीदा जाए. जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को प्रधानमंत्री दिल्ली से तो मुख्यमंत्री रायपुर से शुभारंभ करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें