जगदलपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.सीएम डॉ. रमन सिंह जगन्नाथ मंदिर में आयोजित नेत्रोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भगवान के 13 स्वरुपों के दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोंचा गुड़ी का शुभांरभ किया और रथयात्रा के सम्मान में तुपकी चलाई. मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी केदार कश्यप और महेश गागड़ा ने भी रथयात्रा के सम्मान में तुपकी चलाई.
गोंचा गुड़ी के शुभारंभ के इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप, वन मंत्री महेश गागड़ा, सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिला पंचायत बस्तर की अध्यक्ष जबिता मंडावी, जगदलपुर नगर निगम के सभापति शेषनारायण तिवारी, कलेक्टर धनंजय देवांगन, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हेमंत पाण्डे, गोंचा आयोजन समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र पाणीग्राही सहित आरण्यक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे.