सतना। मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे में सुविधा संसाधनों के लाख दावे करें, लेकिन उन दावों की सरकारी सिस्टम ने हवा निकाल कर रख दी है। हर बार की तरह एक बार फिर सरकारी सिस्टम की बदनुमा तस्वीर सामने आई है। जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। ऐसा ही मामला सतना जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां 4 साल की मासूम बच्ची के मौत के बाद शव को ले जाने के लिए परिजनों को शव वाहन नसीब नहीं हुआ। नतीजतन परिजनों को गोद में शव को रखकर बाइक से ले जाना पड़ा।

शहडोल से फिर आई शर्मसार करने वाली तस्वीर: अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन तो बेबस पिता बाइक पर लाश रखकर निकल पड़ा, फिर..

दरअसल, जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के डांड़ी टोला में विजय डोहर अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को उनकी चार साल की बेटी नियांयी डोहर को सांप ने डस लिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

थैले में नवजात का शव: नहीं मिला शव वाहन, बच्चे की डेड बॉडी को झोले में रखकर गांव पहुंचा बेबस पिता, कब सुधरेगा स्वास्थ्य सिस्टम ?

सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन उन्हें शव वाहन उपलब्ध नहीं करा सका। नतीजतन परिजनों मजबूर होकर बच्ची के शव को गोद में लेकर बाइक से ही ले जाने को मजबूर हो गए। जिसकी तस्वीरे साफ बयां कर रही है कि सरकार का सिस्टम कितना लाचार और बदहाल है।

बकरीद पर गोमांस के शक में हंगामा: हिंदू संगठन ने 30 KG मांस के साथ 2 लोगों को पकड़ा, पुलिस ने जांच के लिए भेजा सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus