Rajasthan News: पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में रोड़ शो आयोजित किए जा रहे है। इन रोड़ शो का उद्देश्य राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों की पहली पसंद है।
सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2023 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि आरडीटीएम का तीसरा संस्करण 14 से 16 जुलाई तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बार आरडीटीएम की थीम ’सस्टेनेबल टूरिज्म’ होगी। मार्ट को सफल और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में हम घरेलू पर्यटन को उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं। राजस्थान में आतिथ्य और पर्यटन स्थलों के विकास में निवेश को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि इस मार्ट में देश भर के ट्रैवल प्लानर और टूर ऑपरेटर पहुंचेंगे। यह डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों सहित देश के ट्रैवल एजेंटों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी सांस्कृतिक और शाही विरासत के साथ-साथ अपने वन्य जीवन, पर्यावरण-ग्रामीण, तीर्थयात्रा सहित शादियों के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है।
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई नवाचार जैसे राजस्थान ग्रामीण पर्यटन नीति, राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति, गेस्ट हाउस स्कीम, संशोधित होमस्टे स्कीम सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए बिजनेस टू बिजनेस बैठकों की सुविधा को एक मंच प्रदान करने की अनूठी पहल है। यह मार्ट होटल, रिसॉर्ट्स के साथ-साथ विभिन्न पर्यटन पहलुओं में विशेष टूर ऑपरेशन के संभावित खरीदारों के बीच जागरूकता पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया है। जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह पर्यटन प्रोजेक्ट्स में निवेशकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ट ट्रेवल और ट्यूरिज्म से जुड़े लोगों एक मंच प्रदान करेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित