Delhi News: नई दिल्ली. तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के अंदर दिल्ली के मुख्य सचिव, पश्चिमी दिल्ली के डीएम, डीसीपी और डीजी जेल को तलब किया है. रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की शिकायत पर तिहाड़ जेल में हुए दुस्साहसिक हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कर रहा है.
रामपुर की सिविल लाइंस के मॉडल कालोनी, मड़ैयान नादरबाग निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खां की शिकायत पर तिहाड़ जेल में हुई हिस्ट्रीशीटर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुरू की थी. आयोग ने दानिश खां की शिकायत पर केस दर्ज कर डीएम, डीसीपी और डीजी जेल से अब तक की कार्रवाई, क्या जांच करायी गई, पीएम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज आदि के साथ छह सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी.