नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि हीलियम गैस और पाइप कैमरे के जरिए लीकेज को ढूंढ़कर उसे बंद किया जाएगा.
केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा कि जहां से भी गंदे पानी की शिकायतें आती हैं, उसे जल्द से जल्द दूर करें. बैठक में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में दिल्ली के कुछ इलाकों के अंदर संकरी गलियों में जलभराव होने से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत आने लगती है. इस पानी के सेवन से लोग बीमार भी हो रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पाइप लाइन में लीकेज का पता लगाने के लिए हीलियम गैस या आधुनिक कैमरे का प्रयोग करे. इसकी मदद से पाइपलाइन के लीकेज का सही पता लगाकर उसे ठीक करें.
अधिकारियों ने कहा कि हीलियम गैस और पाइप कैमरे के जरिए 500 मीटर तक किसी भी लीकेज के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है. केजरीवाल ने कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति के लिए जरूरी बजट उपलब्ध कराया जाएगा.